जौनपुर। ब्लड कम्पोनेन्ट सप्रेशन यूनिट का ज़िला अस्पताल में हुआ उद्घाटन
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के के राय द्वारा ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ सैफ हुसैन खान,डॉ नरेन्द्र कुमार,वरिष्ठ परामर्शदाता एवं औषधि निरीक्षक श्री चन्द्रेश द्विवेदी एवं वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन श्री हृदय कुमार कुशवाहा एवं समस्त ब्लड सेंटर स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के के राय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल को यह लाइसेंस मिलना बहुत ही गर्व एवं खुशी की बात है, वे इसके लिए काफी समय से प्रयासरत थे,सभी की मेहनत एवं लगन से आज उन्हें यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसा अवसर आया है जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा, अब एक यूनिट रक्त से तीन मरीजों की जान बचाई जा सकती है। हम एक यूनिट रक्त से मरीजों को एक यूनिट पी.आर.बी.सी., एक यूनिट प्लेटलेट एवं एक यूनिट प्लाज्मा उपलब्ध करा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि जिला अस्पताल और पूरे जिले के लिए बहुत बड़ी है। इस उपलब्धि के अवसर पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और समस्त स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने ब्लड सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ सैफ हुसैन खान ने सभी अतिथियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और डॉ सैफ ने आश्वासन दिया कि अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की कमी से उनकी मृत्यु नहीं होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know