बलरामपुर। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला अधिकारी महोदय बलरामपुर श्री अरविंद सिंह के निर्देश पर 09 जून को जम्मू में हुई दुर्घटना में घायल मरीजों के सेहत का हाल जानने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया। सीएमओ ने दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को बेहतर इलाज हेतु उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया। सीएमओ ने कहा कि दुर्घटना में घायल मरीजों को सभी आवश्यक मेडिकल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भ्रमण कर मरीजों स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। बताते चलें कि जिला अधिकारी महोदय बलरामपुर के निर्देश पर कल रात को जम्मू दुर्घटना में घायल दो मरीजों दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी कटिया मधवजोत कोतवाली नगर , विकास वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी नारायणपुर कोतवाली देहात को  जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया है, भर्ती कराए गए दोनो मरीजों को शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप दवाएं, जांच ,भोजन व फल आदि की बेहतर व्यवस्था किया गया है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राज कुमार द्वारा जम्मू दुर्घटना में घायल मरीज को फल वितरित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वहां उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया किसी भी प्रकार की जांच औषधियां बाहर से कदापि  न लिखा जाए तथा भर्ती हुए घायल मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में हीट वेव से संबंधित तैयारी का भी जायजा लिया , उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राज कुमार से कहा कि हीट वेव से प्रभावित मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। हीट वेव्स से प्रभावित मरीजों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाए तथा हीट वेव के मरीजों के इलाज हेतु आवश्यक औषधियां का भंडारण पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित किया जाए। हीट वेव्स से प्रभावित मरीजों को भर्ती किए जाने वाले वार्डों में कूलर तथा एयर कंडीशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, मरीज के पीने हेतु शीतल पेयजल की व्यवस्था अवश्य किया जाए , ओआरएस कार्नर बनाया जाय , ओआरएस , आई वी फ्लूड तथा पैरासिटामोल टैबलेट की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में किया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने त्यौहार के दृष्टिगत आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था का भी जायजा लिया । उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को चाक चौबंद रखी जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सकों समेत कुल 13 कर्मी अनुपस्थित मिले।   सिद्धांत सिंह चतुर्थ श्रेणी , अर्थनाथ दुबे चतुर्थ श्रेणी
, रोहित यादव चतुर्थ श्रेणी
,नीलम पांडे चतुर्थ श्रेणी,
 भारत कनौजिया,
 विकास पांडे,
अखिलेश तिवारी,
विनीत मणि त्रिपाठी,
 निशा चौधरी स्टाफ नर्स ,
 डॉ आर डी रमन,
 डॉ रुचि पांडे हॉस्पिटल मैनेजर ,
 डॉ तेजवीर सिंह ,
 डॉ शांभवी कलहंस 
उपरोक्त कर्मचारी/अधिकारी आज दिनांक 17 जून 2024 को अनुपस्थित थे। सभी अनुपस्थित मिले चिकित्सकों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।


        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
         9452137917
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने