राजकुमार गुप्ता
मथुरा।21 जून स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में आयोजित हुआ भव्य दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिसमें मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार बेबीरानी मौर्य सांसद हेमा मालिनी, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी , जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार भास्कर, ऊषा सिंह, उप जिलाधिकारी छाता श्वेता, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, डीसी मनरेगा विजय पांडेय, डीसी एनआरएलएम दुष्यंत सिंह, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता लोक  निर्माण विभाग अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित विभिन्न अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। 
आज दिनांक 21 जून 2024 को दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में जनपदवासियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी ने उत्साह एवं उमंग के साथ योगाभ्यास किया। गणेशरा स्टेडियम में लगभग 2000 से अधिक लोगों की मौजूदगी में योगा का शानदार कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सांसद एवं मंडलायुक्त द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत योगाभ्यास सत्र का आयोजन आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक सौरभ सिंह, सन्नो शुक्ला एवं वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। योग सत्र समापन के बाद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत सम्मान ,भविष्य में पर्यावरण सुरक्षा की प्रेरणा से ओत प्रोत, नन्हा पौधा भेंट किया गया। मा0 मंत्री महोदया जी एवं मा0 सांसद जी ने मंच से जनपद वासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने जीवन में स्वयं एवं समाज को स्वस्थ्य बनाने की प्रेरणा दी। मंडलायुक्त महोदया ने स्वस्थ्य जीवन जीने हेतु सभी से योगाभ्यास को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजक के समापन समारोह में जिलाधिकारी महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयुर्वेद अधिकारी डॉ गोपाल सिंह एवं योगा नोडल अधिकारी 
डॉ अविनाश तिवारी को बधाई दी। आयुष विभाग से वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ दिगंबर, डॉ अमृत ,डॉ यादवेन्द्र, डॉ अमित, डॉ प्रतिज्ञा आदि समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन डॉ नेहा कुमारी के द्वारा किया गया।
            जनपद में मुख्य कार्यक्रम स्थल के अलावा जवाहर बाग, बंगाली घाट, भगत सिंह पार्क, गांधी पार्क, प्रेम मंदिर, जनपद के समस्त अमृत सरोवर, जिला कारागार, समस्त तहसील व ब्लॉक स्तर का भव्य आयोजन किया गया जिसमे सैकडो लोगो ने योगा का लाभ लिया। योग सप्ताह पर कॉलेज स्तर पर रंगोली, निबंध, बाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे समापन सत्र में सभी विजयी प्रतिभागिओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने