सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 40 दिवसीय कौशल विकास शिविर रा.उ.मा.वि. विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर स्कुल में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का मंगलवार को सहायक राज्य संगठन आयुक्त मण्डल जोधपुर ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंनें कहा कि सिरोही जिलें का कौशल विकास शिविर अन्य जिलों से बहुत ही अच्छा चला रहा है और दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहें है। और उन्होंनें ने कहा कि बालक-बालिकाओं के जीविकोपार्जन के लियें यह शिविर लाभदायक है।
प्रारम्भ में सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुयें कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सिलाई, मेहन्दी, ब्युटीपार्लर, नृत्य, इंग्लिश स्पोंकन, संगीत, कुंकिग पार्क-कला, पेन्टिग चित्रकला, वाद्य यत्र आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सिख रही छात्राओं ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत,
कालबेलिया नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य घुमर आदि प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया व अतिथियों
ने ताली बजा कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट बाडमेर योगेन्द्र सिंह राठौड, तोलाराम फाचरिया, वेलाराम देवासी, किरण कुमार व्यास, सुरज कलांवत, दुष्यन्त चौहान, प्रवेश कुमार, श्रीमति संतोष आर्य, शर्मिला डाबी, शिवानी चौहान, फालगुनी चौहान, अर्चना कुमारी, मानसी, जानवी, अदिति कुमार, ममता माली, परी कुमारी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know