सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 40 दिवसीय कौशल विकास शिविर रा.उ.मा.वि. विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर स्कुल में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पूर्व जिला साक्षरता अधिकारी डॉ० ओम प्रकाश जिनगर के मुख्य अतिथि व पर्यावरण प्रेमी भीक सिंह भाटी की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ० ओम प्रकाश जिनगर ने पर्यावरण संरक्षण के लियें अधिक से अधिक पेड लगावें व उनका संरक्षण किया जावें।
भीक सिंह भाटी योग गुरू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लियें हर व्यक्ति को आगे आना चाहियें और पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है ताकि शुद्ध वातावरण मिल सकें।
इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने कहा कि जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण किया जाये तो पर्यावरण को बचाया जा सकता है। और पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदुषण कम होता है। जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लियें पर्यावरण संरक्षण का बहुत महत्व है। हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसें हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिये पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है।
पर्यावरण संरक्षण के लियें छात्र-छात्राओं की निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निबन्ध में प्रथम स्थान प्रिया सवंशा, द्वितीय आरती पटेल व उर्वशी सवंशा तृतीय स्थान पर रही और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी सॉलकी, द्वितीय अभिमन्यू माली और भाविका माली तृतीय स्थान पर रही। और पर्यावरण संरक्षण पर छात्राओं ने लघुनाटिका प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का सदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में परिण्डें लगायें गयें।
इस अवसर पर वेलाराम देवासी, किरण कुमार व्यास, सुरज कलांवत, दुष्यन्त चौहान, किर्ती पर्वत गोस्वामी, श्रीमति संतोष आर्य, शर्मिला डाबी, शिवानी चौहान, फालगुनी चौहान, अर्चना कुमारी, मानसी, जानवी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know