मथुरा।शासन के निर्देशन के क्रम में छाता कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को देर शाम करीब लगभग 6:30 बजे छाता के बरसाने चौराहे पर एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में छाता पुलिस द्वारा कार,मोटरसाइकिल, स्कूटर,ऑटो आदि वाहनों पर लिखे धर्म सूचक शब्द,जाति सूचक शब्द जाट ,ठाकुर, गुर्जर, पुलिस, बघेल, पांडेय,आर्मी , फोर्स आदि पद नाम , लिखे वाहनों पर को रूकवाते हुए वाहनों से स्टीकर हटाए गए। वहीं इसी दौरान तीन सवारी चलने वाले मोटरसाइकिल को भी रुकवा कर चालान किया गया , आभियान के क्रम में पुलिस थाना छाता प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि आज विशेष चेकिंग अभियान के तहत सभी तरह के वाहनों को छाता के बरसाना चौराहे पर रुकवा कर वाहन के ऊपर नाम लिख कर चलने वाले लोगों से आर्मी, पुलिस,वकील उत्तर प्रदेश सरकार ,आर्मी, धर्म ,जाति लिखकर चलने वाले स्टीकरों को वाहनों से हटवाया गया है, वहीं मोटरसाइकिल तीन सवारी का चालान किया गया है।
शासन के दिशा निर्देशन के क्रम में लगातार अभियान चलता रहेगा।
त्रिलोकी सिंह, सुधीर नागर, हरेंद्र सिंह, अक्षय कुमार, चतर सिंह, निषभ, संदीप यादव,आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know