बलरामपुर। बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा किया जाय। सीएमओ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रमों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति के अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट किया जाय। नियमित टीकाकरण,जननी सुरक्षा योजना, नेत्र ज्योति अभियान, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया। बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी , जनपद स्तरीय अधिकारियों , कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know