मथुरा । चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा पर जानलेवा हमला कार भी तोड़ी। मंगलवार को प्रातः करीब 5:15 बजे कार से कवि अनुपम गौतम को उनके आवास धर्म लोक कॉलोनी पर आमंत्रण देने गए थे । जैसे ही वह आमंत्रण पत्र देकर चले 200 मीटर की दूरी पर हथियार बंद हमलावरों ने जानलेवा हमला बोल दिया। गाड़ी को भी तोड़ दिया ।चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा का आरोप है कि करीब एक महीने पूर्व एक दलित महिला से धर्मलोक कॉलोनी में कुछ लोग बदसुलूकी कर रहे थे। इसका उन्होंने विरोध किया, तो वह उनसे भी अभद्रता करने लगे। इसकी शिकायत लिखित में शहर कोतवाली में की गई। और सीओ सिटी, कृष्णा नगर चौकी प्रभारी को भी लिखित शिकायत की गई। नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई भी नहीं की । इसी बात को लेकर नामजद आरोपी उनसे रंजिश बांधने लगे। और मंगलवार को करीब आधा दर्जन अज्ञात हथियारबंदो के साथ जानलेवा हमला बोल दिया। फोन भी लूट ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का आरोप है कि शहर कोतवाली में अभी तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। शहर कोतवाल , चौकी प्रभारी कृष्णा नगर , सीओ सिटी हमलावरों से मिले हुए हैं ।
जिला कुश्ती संघ मथुरा के महासचिव जनार्दन पहलवान गोपाल आश्रम कुश्ती अखाड़े के संचालक नरेंद्र चतुर्वेदी ने आर्य अशोक शर्मा के हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है । एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में नहीं आई है । शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से जानकारी कर आवशक कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know