उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्तगंज अंतर्गत ग्राम इटई मैदा में स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशाल योग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक हरिओम गुप्ता के द्वारा विभिन्न योगासनअनुलोम-विलोम कपाल-भांति तथा सूर्य नमस्कार आदि का कराया गया योग प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया है, कि शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दैनिक जीवन में योगाभ्यास बहुत ही महत्वपूर्ण है और योग के द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि इसे अपना कर कई शारीरिक और मानसिक कमियों की बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है।योग कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्म चारियों महिलाओं तथा बच्चों ने भी भाग लिया।योग कार्यक्रम में शुगर एवं पावर डिवीजन के इकाई प्रमुख राकेश यादव एवं निशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से योग प्रशिक्षक हरिओम गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया।योग समापन के अवसर अपने समापन भाषण में राकेश यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना है ताकि लोग स्वस्थ रह सके। योग शिविर में प्रोडक्शन हेड आमोद बिश्नोई ऑपरेशन हेड पावर देवबेंदु नाथ एचआर हेड बृजेश मंडल गन्ना उप महा प्रबंधक आर एस मिश्रा एच आर विभाग के वैभव सिंह कॉर्पोरेट संचार के पी सिंह मिडिया विभाग से रामायन पाण्डेय फाइनेंस हेड विनोद सिंह सिक्योरिटी इंचार्ज कमलेश तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
        असगर अली की रिपोर्ट
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने