औरैया // अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ व अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग महाकुंभ 2024 का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है। इसमें सहार के समीप गांव बंसई निवासी राम सिंह सक्सेना के बेटे योगाचार्य रामानंद सक्सेना को पुरस्कृत किया जाएगा, 26 वर्षीय रामानंद ने योग में मास्टर इन योगाचार्य की डिग्री ऋषिकेश से करने के बाद ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लासेस के द्वारा योग से सभी को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं अब तक विभिन्न योग शिविरों व गांव शहर में ज्यादातर योग को पहुंचाने का कार्य किया है वर्तमान में नोएडा में रहकर योग परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, 14 जून को पावन धाम अयोध्या में योग महाकुंभ के आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में वाली इंडोनेशिया से आश्रम गांधी पूरी सेवाग्राम के अध्यक्ष पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, वेद मूर्ति पवन दत्त महाराज जी के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे इन्हीं के द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार देशभर के योग शिक्षकों को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाएगा, कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी के नेतृत्व में राममय से योगमय के साथ अयोध्या के श्रीराम ऑडिटोरियम में 14 जून को आयोजित होगा रामानंद की इस उपलब्धि पर माता-पिता के साथ साथ बंसई ग्राम वासियों ने भी शुभकामनाएं दी और खुशी जताई।
औरैया :- सहार के योगाचार्य रामानंद सक्सेना को अयोध्या में होने वाले योग महाकुंभ में किया जायेगा सम्मानित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know