सीएमओ ने किया आकांक्षी ब्लॉक श्रीदत्तगंज की किया समीक्षा।
बलरामपुर। बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने आकांक्षी ब्लॉक श्रीदत्तगंज का समीक्षा किया। संस्थागत प्रसव लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर सीएमओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए आशाओं की नियमित रूप से बैठक कर समीक्षा किया जाय। प्रत्येक गर्भवती महिला को संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया जाय। सभी प्रसव सरकारी चिकित्सालयों में ही करवाया जाय। प्रसूता महिलाओं की प्रसव पश्चात देखभाल आशाओं के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए की समय से जननी सुरक्षा योजना की धनराशि महिला के बैंक खाते में स्थानांतरित हो जाए। बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र 48 घंटे के अंदर प्राप्त कर दिया जाए। निरीक्षण के समय डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know