मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष रोजाना अपने आवास पर जनता दर्शन के दौरान सैकड़ों फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर रहे हैं। सुबह से ही ग्रामीण उनके आवास पर पहुंच जाते है और अपनी समस्या को उनके समक्ष रखते है, बड़े ही प्रेम भाव से उनकी समस्या सुनकर जिला पंचायत अध्यक्ष संबंधित अधिकारी को फोन कर जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश देते है। उनका यह स्वभाव देखकर ग्रामीणों की संख्या रोजाना बढ़ जाती है।
मथुरा मंडी चौराहा के समीप आनंदधाम स्थित आवास पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी जनता दर्शन के तहत रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों की पेयजल, विद्युत समस्या, क्षेत्र में सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार पेयजल एवं विद्युत संबंधी समस्त समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर कर रहे है। उन्होंने बताया ग्रामीणों की समस्याओं के साथ क्षेत्र में विकासशील क्रियान्वयन योजनाओं के कार्यों की जानकारी ग्रामीणों से ली जा रही है। उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया जा रहा है। विकास का दूसरा नाम ही भाजपा सरकार है, इसी का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा मथुरा लोकसभा सीट पर तीसरी बार भी काबिज हुई है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार देश की कमान संभाल रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know