औरैया // लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले की रोडवेज बस सेवा पटरी पर लौटने लगी है चुनाव ड्यूटी में गईं 22 बसों में अब तक 18 बसों की वापसी हो चुकी हैं शेष बची बसों के जल्द लौटने की उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में शुक्रवार से बसों का विधिवत संचालन होने की संभावना है प्रदेश में लोक सभा चुनाव की शुरूआत मार्च माह में हुई थी पहले चरण में ही मतदान व सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए प्रशासन ने औरैया डिपो की 22 बसों का अधिग्रहण किया था इसके चलते बसों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,समय से बसों के न मिलने के कारण यात्री दो से तीन घंटे तक कड़ी धूप में बस का इंतजार करते नजर आ रहे थे सबसे अधिक परेशानी बच्चों व महिला यात्रियों को हो रही थी चुनाव ड्यूटी में गईं बसें धीरे-धीरे वापस लौट रही हैं सोमवार की देर शाम 10 बसों की और वापसी हुई हैं अब सिर्फ चार बसें ही वापस लौटना बाकी हैं चुनाव ड्यूटी से लौटी बसों को आज जांच के लिए वर्कशाप में भेजा गया जहां से निकलने के बाद साफ-सफाई करके उन्हें विभिन्न मार्गों पर संचालित किया जाएगा इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्टेशन इंचार्ज को निर्देश दिए हैं,साथ ही बसों का विधिवत संचालन करने के भी निर्देश दिए क्यों की बसों की संख्या कम होने के कारण उरई, झांसी, कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, इटावा आदि के लिए जाने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था सोमवार की शाम लौटी बसों से संचालन व्यवस्था अब बेहतर होगी। यात्रियों को अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा ठीक हो गया वाटर कूलर, यात्रियों को मिलने लगा ठंडा पानी,डिपो की एआरएम अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि डिपो परिसर में यात्रियों को शीतल पेयजल के लिए लगवाया गया वाटर कूलर कई दिनों से खराब पड़ा था जिस कारण गर्मी से जूझने वाले यात्रियों को उससे गर्म पानी ही मिल रहा था। ठंडे पानी के लिए यात्रियों को रुपये खर्च करने पड़ रहे थे मंगलवार की सुबह वाटर कूलर ठीक हो गया इसके चलते अब यात्रियों ठंडा पानी मिलने लगा है इन दिनों सहालग आदि भी नहीं चल रही है जिसके चलते यात्रियों की संख्या कम है हालांकि सभी मार्गों पर विधिवत संचालन किया जा रहा है चुनाव ड्यूटी में गई बसों के वापस लौटने संचालन व्यवस्था में सुधार आएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने