जौनपुर। गर्मी की छुट्टी बाद खुले स्कूल, समर कैंप में कृष्ण सुदामा चरित का हुआ मंचन
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के देवापट्टी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शासन के निर्देश पर स्वागत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय की पुरातन छात्रा कंचन दुबे ने बच्चों का स्वागत उन्हें रोली चंदन लगाकर किया। तत्पश्चात बच्चों सहित मुख्य अतिथि ने मां वीणा वादिनी के समक्ष माथा टेका। बता दें कि शासन के ही निर्देशानुसार आयोजित दो दिवसीय समर कैम्प का भी शुभारम्भ कंचन दुबे के कर कमलों से हुआ। जिसमें बच्चों ने सुदामा चरित का मंचन किया। भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका में डेविड राव, सुदामा की भूमिका में सिद्धांत तिवारी, द्वारपाल द्वय की भूमिका में प्रिंश एवं सचिन, मंत्री की भूमिका में आनंद दुबे, महारानी रुक्मिणी की भूमिका में अनन्या तिवारी सखी की भूमिका में दामिनी तिवारी के अभिनय किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know