मुख्यमंत्री ने गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां
प्राणि उद्यान का निरीक्षण किया
चिड़ियाघर के अस्पताल का निरीक्षण कर वन्यजीवों को रेस्क्यू
करने के तरीके, उनके इलाज तथा खानपान के बारे में जानकारी ली
वन्यजीवों की समुचित देखभाल के निर्देश
लखनऊ:ः 02 जून, 2024:ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर में करीब एक सप्ताह पूर्व इटावा लायन सफारी से लाए गए पांच साल के बब्बर शेर भरत और सात साल की शेरनी गौरी को भी देखा। उन्होंने गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी को केला खिलाया तथा अन्य वन्यजीवों का अवलोकन कर चिड़ियाघर के अधिकारियों को उनकी समुचित देखभाल के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान शेर, बाघ, सफेद बाघ, हिरण, बंदर, जैकाल, तेंदुआ, हिप्पो तथा भालू आदि के बाड़ों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्राणि उद्यान के अधिकारियों से वन्यजीवों की देखभाल के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने चिड़ियाघर के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वन्यजीवों को रेस्क्यू करने के तरीके, उनके इलाज तथा खानपान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में इलाजरत वन्यजीवों को भी देखा और जानकारी प्राप्त की कि यह कब तक स्वस्थ हो जाएंगे।
चिड़ियाघर भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने यहां आए दर्शकों से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कई बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया और उन्हें चाॅकलेट भी दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know