संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में स्थानीय संघ पिण्डवाडा द्वारा आयोजित 40 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर राउप्रावि कांटल में आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को सी.ओ. स्काउट एम.आर वर्मा ने शिविर का अवलोकन किया।
इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि कौशल विकास शिविर में जो छात्र छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है यह शिविर आपके भावी जीवन में जीविकोपार्जन के लिए लाभदायक है।
स्थानीय संघ पिण्डवाडा के सचिव मूलसिंह भाटी ने सी.ओ स्काउट एम.आर वर्मा व
तोलाराम फाचरिया का स्कार्फ व साफा पहनाकर स्वागत किया और अतिथियों ने विद्यालय प्रागंण में पक्षियों के लिए परिण्डे भी लगायें गये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चुन्नीलाल मीणा, गोपालसिंह राठौड, महेन्द्रसिंह घडिया, चेतन कुमार आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know