जौनपुर। आप पार्टी ने नीट परीक्षा के परिणाम को लेकर किया प्रदर्शन
जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने नीट परीक्षा का पेपर परिणाम को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्री में ज्ञापन सौपा। जिला सचिव शैलेंद्र यादव के अध्यक्षता में हुए प्रदर्षन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक हैं, उसका पेपर भी लीक हो गया।
बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को सरकार ने एक और झटका दे दिया।जिला सचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि एक ओर जहाँ संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं तो वहीं दूसरी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार है। जिसके वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। जिला सचिव डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने कहा कि नीट के परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, परंतु आनन-फानन में 04 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही, नीट के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। डॉ0 दिवाकर मौर्य, धर्मेंद्र यादव, केपी गुप्ता डॉक्टर कमलेश भारती लल्लन कुमार, जय प्रकाश चैहान इसरार, अहमद आशीष यादव,विशाल यादव, करण कुमार, आनंद कुमार, अतुल, सौरभ ,दीपक यादव, नवीन प्रजापति, नंद बाबू सोनकर ,बृजेश कुमार, मंडली विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, सदर विधानसभा अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know