राजकुमार गुप्ता
मथुरा आज जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने ईद उल जुहा त्यौहार की व्यवस्थाओं के संबंध में आधिकारी तथा कमेटी के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।  जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहार ईद उल जुहा पर सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारी समय से पूर्ण कर लें। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आपसी सामंजस्य कायम करते हुए पूरी सतर्कता बरतते हुए त्योहार को पूर्ण शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम और निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जलापूर्ति के साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों और टूटी सड़कों आदि को भी समय से दुरुस्त करें। विद्युत विभाग को भी ईद के दिन निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिये। इसके साथ ही निगम अधिकारियों को आदेश दिए कि वह चिन्ह्ति स्थानों पर कूड़ा ठेला लगा दें।  इसके साथ ही ईदगाहों के पास बंद नालियों को खोलने व सफाई की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त करें।
जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दोनों वर्गों के गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील करें। इसके साथ ही सुनिश्चित कराएं कि प्रतिबंधित जानवरों का कटान न हो। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न हो तथा कुर्बानी के बाद पशु अवशेषों को खुले में न डाला जाए। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करें कि ईदगाहों के पास एंबुलेंस व चिकित्सा टीम की भी व्यवस्था रहे।
एसएसपी शैलेश कुमार कुमार पांडेय ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जनपद के विभिन्न कुर्बानी स्थलों का निरीक्षण कर उसकी आख्या उन्हें उपलब्ध कराएं। जहां पर पूर्व में घटनाएं घटित हुई हैं, वहां पर विशेष व्यवस्था करें। सभी उप-जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पीस कमिटी की बैठक करे। त्यौहार के दृष्टिगत स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त करे।
 बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक जन्मभूमि बजरंगबली, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन विसेन, उप जिलाधिकारी मांट आदेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर जेड हसन, सेक्रेटरी तनवीर अहमद जॉइंट सेक्रेटरी डॉ अबरार हुसैन, जिया उल हक हामिद खान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने