जौनपुर। न्यायालय ने 7 सभासदों को कोटेदार से कमीशन मांगने के आरोप में किया तलब
जौनपुर। न्यायालय में दाखिल परिवाद के माध्यम से न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट जौनपुर ने धारा 147, 323, 504, 506, 452 के तहत शाहगंज नगर पालिका परिषद के 7 सभासदों को तलब कर लिया है। बताया गया कि नगर पालिका परिषद शाहगंज के पूर्व कोटेदार शिवकुमार प्रथम से उक्त सभी सभासदों ने 10 लीटर मिट्टी के तेल और 2000 रुपये अवैध धनराशि की मांग की।
जिस पर कोटेदार सहित उनके पुत्र प्रशांत अग्रहरि के मना करने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उन सभी सभासदों ने पिता—पुत्र के साथ हाथापाई की। इस संबंध मे कोटेदार के पुत्र ने न्यायालय की शरण में जाकर परिवाद दाखिल किया। उक्त परिवाद से क्षुब्ध/पीड़ित होकर सभासदों द्वारा कोटेदार के खिलाफ साजिश रचकर नियम व कानून को ताख पर रखकर कोटे को निरस्त करा दिया। जिसके संबंध में अपील उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त दर्ज परिवाद को गंभीरता से लेते हुये जौनपुर न्यायालय ने सभासद अर्पित जायसवाल, गणेश चौहान, श्रेयांश गुप्ता, राम प्रसाद मोदनवाल, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव एवं अनुराग मिश्रा को संबंधित धाराओं में तलब कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know