राजकुमार गुप्ता
मथुरा।पालीखेडा तिराहा पर सौंख की ओर से आने वाले भारी / कॉमर्शियल वाहन गोवर्धन रोड (सिवासा तिराहा) की ओर डायवर्ट किये जायेगे जो गोवर्धन चौराहा/एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
2.सौंख की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नरसी विहार तिराहा से इन्डस्ट्रियल एरिया /  एनएच-19 की ओर डायवर्ट किये जायेगे । उक्त वाहन एनएच -19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
3.श्रीजी मार्बल बैरियर/बैज ग्रिल बैरियर गोवर्धन चौराहे की ओर से तथा प्रेमचन्द्र अग्रवाल की परचून की दुकान के सामने एन0एच0-19 सर्विस रोड़ / एन0एच0-19 कट फुट ओवर व्रिज के पास रुकमिणी विहार कालोनी के सामने दिल्ली आगरा एन0एच0-19 बैरियर जय गुरुदेव की ओर से मण्डी चौराहा सर्विस रोड पर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे उक्त सभी वाहन गोवर्धन चौराहा/ जयगुरुदेव / महोली अण्डर पास से होकर अपने रास्ते को जा सकेगे ।
4.फार्मट्रैक ट्रैक्टर एजेन्सी बैरियर( मण्डी चौराहा कृष्णानगर बिजलीघर रोड) तथा ठाकुर क्रेन सर्विस/महाकाली आर्म्स स्टोर सर्विस रोड़ बैरियर से मण्डी चौराहा अण्डरपास की ओर मतगणना हेतु आने वाले वाहनों को छोडकर अन्य सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
5.दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जो मण्डी चौराहा होते हुए सौख जाना चाहते है,  वह गोवर्धन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
6.कृष्णा नगर विजलीघर तिराहा से मण्डी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन आवश्यकतानुसार गोवर्धन चौराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजे जायेगे ।
7.महोली रोड/ जयगुरुदेव अण्डरपास/ थाना हाइवे की ओर से आने वाले सौख की ओर जाने वाले वाहन होटल मैजेस्टी पाम तिराहा से औद्योगिक क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
8.नरसी विहार तिराहा  से मण्डी चौराहा गेट न0- 01 तक समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । 
9.मण्डी चौराहा पर गौवर्धन चौराहा/ थाना हाइवे की ओर से सर्विस रोड़ पर मतगणना हेतु आने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
1.प्रत्याशियों एवं अभिकर्ता के वाहनों को सौँख रोड़ पर बनी पार्किंग P-1 (मण्डी गेट न0-1 से नरसी विहार तिराहा सौंख रोड़ ) पर सड़क के दोनो ओर किनारे पर पार्क कराया जायेगा, किसी भी दशा में अभिकर्ता का वाहन मण्डी परिसर में प्रवेश नहीं करेगा ।
2.मण्डी परिसर स्थित एसबीआई बैंक के प्रांगण में  बनी पार्किंग P-2 में पुलिस कर्मी/मतगणना कर्मियों के वाहन पार्क कराये जायेगे ।
3.मण्डी परिसर स्थित एसबीआई बैंक के पास गेहूं क्रय केन्द्र के पास बनी पार्किंग P-3 में मतगणनाकर्मी/ मीडिया कर्मियों के वाहन पार्क कराये जायेगे ।
4.मण्डी परिसर में गेट नं0 3 के पास खाली स्थान में बनी पार्किंग P- 4 में मा० प्रेक्षक एवं उच्च अधिकारीगणों के वाहनों को पार्क कराया जायेगा ।
नोट- 1. यह सभी प्रतिबन्ध दिनांक 04.06.2024 को  प्रातः 5.00 बजे से  मतगणना समाप्ति तक लागू रहेंगे 2. इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने