आज भारतीय योग संस्थान के विकास नगर सेक्टर -3 केन्द्र पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के सभी योग प्रेमी जन (महिला एवं पुरुष) सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित हुए । इस अवसर भारतीय योग संस्थान के क्षेत्रीय प्रधान श्रीमती रेनू पाठक जी समारोह की मुख्य अतिथि थी । इसके अतिरिक्त लोहियानगर वार्ड के माननीय पार्षद श्री राकेश मिश्रा जी ने भी विशेष अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता की ।
क्षेत्रीय प्रधान श्रीमती रेनू पाठक जी ने साधकों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम कराया । इसके अतिरिक्त केन्द्र प्रमुख श्री हरीश चन्द्र पाण्डेय जी एवं योग साधक श्री वी.के.मिश्रा जी ने सूक्ष्म व्यायाम,आसन एवं शवासन कराया । योग साधना के उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू पाठक जी ने अपने संबोधन में योग का महत्व, योग से लाभ एवं संयमित दिनचर्या को जीवन में शामिल करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी सभी साधकों को दी । प्रार्थना के उपरांत केन्द्र प्रमुख द्वारा अतिथियों एवं योग साधकों का धन्यवाद किया और प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know