राजकुमार गुप्ता 
कोसीकलां (मथुरा)। चोरों को पुलिस का कतई डर नहीं रहा। कोटवन पुलिस चौकी पर खड़े माल मुकदमाती ट्रक व अन्य वाहनों के टायर, पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह के 3 शातिर चोरों को पकड़ा गया है, जबकि 4 साथी भाग जाने में सफल रहे। चोरों से पुलिस चौकी से चोरी किए वाहनों के टायर, रिम, गियर बॉक्स, टूल किट, मोबाइल, तमंचा चाकू बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्ष्रक अजीत सिंह ने बताया कि कोटवन चौकी में खड़े वाहनों के बीच में से खटखट की आवाज आने पर वाहनों को चेक किया, तभी माल मुकदमाती वाहनों से निकलकर रेलवे लाइन की तरफ भागते समय पुलिस टीम ने सादिक निवासी नत्थी काॅलोनी, याहिया उर्फ भोलू निवासी राठौर नगर, युनुस निवासी करीमुल्ला बांस निकासा को पकड़ लिया। कारतूस, चाकू, 8 टायर मय रिम, एक टूल किट, 2 मोबाइल बरामद किए, जबकि योगेश उर्फ भूरा उर्फ खुर्री निवासी गांव खरौट, उमेश निवासी नत्थी काॅलोनी, जफरु निवासी नगला अलीपुर, संजय निवासी होडल, पलवल हरियाणा भाग जाने में सफल रहे।
पुलिस अभिरक्षा में आरोपियों ने बताया कि वह साथियों के साथ पहले भी पुलिस चौकी कोटवन से टायर एवं राॅड आदि सामान चोरी करके ले गए। चोरी करने का सामान रिंच आदि एवं ढुलाई का रिक्शा युनुस कबाड़ी उपलब्ध कराता था और चोरी का सामान खरीदता था। जिसे आपस में बंटवारा कर लेते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भागे हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 पुलिस अभिरक्षा में खड़े वाहनों से सामान, टायर चोरी हो रहे हैं तो ऐसे में नगरवासी कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। यह बात अलग है कि पुलिस ने वाहनों से सामान चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़कर मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया है।
काेसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सात पुलिस चौकी समेत जनपद के अनेक थाने, चौकियों में ज्यादातर वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं। इन वाहनों से सामान चोरी हो रहा है। कई वाहनों से पहिए गायब हैं। इतना ही नहीं, अधिकांश वाहनों की हेडलाइट, वायरिंग, एसी, बैटरी भी चोरी हो चुकी हैं। जानकारों के अनुसार विभाग के ही कुछ विभीषणों की इन चोरों के साथ मिलीभगत है। जो सामान चोरी कराने में उनकी मदद करते हैं। बाद में आधी-आधी रकम आपस में बांट ली जाती है।
सड़क दुर्घटना, मौके पर कागज उपलब्ध नहीं कराना समेत अन्य परिस्थितियों में पुलिस वाहन सीज कर देती है, जिन्हें पुलिस की निगरानी में थाना, चौकी परिसर में ही खड़ा किया जाता है। कोर्ट से आदेश मिलने पर ही मालिक को वाहन सुपुर्द होता है। ऐसे ही सैकड़ों वाहन थाना परिसर में खड़े हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही कहे या मिलीभगत, इन वाहनों से सामान चोरी हो रहे हैं। थाने में खड़े सैकड़ों वाहनों में कई ऐसे हैं, जिनमें पहिए नहीं हैं। कइयों की हैडलाइट तक निकाल ली गई हैं। एसी पंखा, वायरिंग, बैटरी भी कई वाहनों से गायब है। हद तो तब हो गई कि इससे पूर्व कोटवन पुलिस चौकी से लाखों रुपये कीमत की शराब चोरी हो गई थी। जिसका कोई सुराग आज तक पुलिस नहीं लगा सकी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने