बलरामपुर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ बलरामपुर द्वारा बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों का  *कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने,वेतन भुगतान में भेदभाव करने, माननीय उर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा जी के घोषणा के बावजूद भी मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस ना लेने, कर्मचारियों के स्थानांतरण व पूर्व से कार्य कर रहे संविदा उपकेन्द्र परिचालको के स्थान पर सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात करने से सम्बंधित मामला माननीय न्यायालय में लम्बित होने के बावजूद भी कर्मचारियों का स्थानांतरण करने एवं पूर्व से कार्य कर रहे संविदा उपकेन्द्र परिचालको के स्थान पर सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश निर्गत करने,दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश न लगाने,घायल कर्मचारी का कैशलेस उपचार न करने, कार्य के दौरान अपंग हुए कर्मचारियों को छतिपूर्ति न देने, ई पी एफ घोटाले की जांच न करने, मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति हमीरपुर द्वारा 1 करोड़ 28 लाख व मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 22 करोड़ रुपए ई पी एफ में, में. जन्मेजय सिंह द्वारा इपीएफ में करोड़ों रुपए के घोटाले किए गए घोटाले कि रकम को वसूल कर कर्मचारियों के ई पी एफ के पैसे को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा न कराने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश न देने,55 वर्ष कि अवस्था में कर्मचारियों को रिटायर करने आदि समस्याओं का समाधान कराने के समर्थन में संघ द्वारा कल दिनांक 30 जून 2024 को प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों में कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। बलरामपुर में विद्युत वितरण खंड टाउन पावर हाउस से अंबेडकर चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा‌।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने