राजकुमार गुप्ता
मथुरा 18 जून। उप जिलाधिकारी गोवर्धन ने अवगत कराया है कि तहसील गोवर्धन के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए  पटट् शिविर  का आयोजन दिनांक 22 जून 2024 को प्रातः 11 बजे तहसील परिसर में किया जायेगा। बछगांव, गांठोली, पाडल, सीगा पट्टी स्वोवा, कोसीखुर्द, सहार, कमई, पैंठा, खौर, लोहरवाठी, देवसेरस, कुंजेरा आदि के तालाबों को पटटे पर उठाया जायेगा, जिसमें मछुआ सामुदायक, अनुसूचित एवं जनजाति के व्यक्तियों प्राथमिकता दी जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने