राजकुमार गुप्ता
मथुरा 16 जून दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अंतर्गत शुभारंभ हुए योग सप्ताह का आयोजन समस्त जनपद में उमंग एवं उत्साह से देखने को मिल रहा है । योग दिवस कार्यक्रम के आयोजक आयुष विभाग, जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में समस्त श्रेष्ठ योग संस्थान, योग गुरु, आर्ट ऑफ लिविंग,  सोसाइटीज आदि से समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य स्थलों ( प्रेम मंदिर, श्यामा दीदी आश्रम, रमन रेती, गांधी पार्क, भगत सिंह पार्क, देवरहा बाबा घाट, श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, बी एस ए डिग्री कॉलेज, आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर्स, अन्य शहरी क्षेत्र - गोविंद नगर, लक्ष्मी नगर आदि) में अधिकांश लाभार्थियों के साथ योग सत्र आयोजित किए गए। दिनांक 15 से 21 जून 2024 तक इसी प्रकार अधिकांश मुख्यालयों पर प्रातः 6 से 7 बजे तक योग सत्रों का संचालन किया जा रहा है तथा किया जाएगा। योग सत्र में विशेष रूप से कामन योग प्रोटोकॉल को अभ्यास कराया जाएगा। 21 जून 2024 को दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन स्व. मोहन पहलवान गणेशरा स्टेडियम मथुरा में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सभी जनपदवासी एवं सम्मानित मीडिया बंधु सादर आमंत्रित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने