टी-20 विश्वकप में भारत की जीत का जश्न शहर के चौक-चौराहों, मोहल्लों से लेकर गांव की गलियों तक जीत का जश्न मना गया। सभी की सांसें रोक देने वाले इस फाइनल मैच के अंतिम ओवरों तक जीत की उम्मीद के साथ टी वी या मोबाइल के स्क्रीन से क्रिकेट प्रेमी चिपके रहे। खिलाड़ी हार्दिक पांडया के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर के आउट होने के साथ ही भारत की जीत का जश्न शुरू होते ही जगह-जगह पटाखे छोड़कर लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए जहां लोगो ने ईश्वर से प्रार्थनाएं की तो क्रिकेट प्रेमियों की दुआओ का असर भी देखने को मिला। अंतिम समय तक लोग भारत की जीत की दुआएं करते रहे। मैच के14 वें और 15 वें ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाजों डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का स्पेल खराब होने पर, क्रिकेट प्रेमी निराश हो गए थे। हालांकि उन्होंने उम्मीदें नहीं छोड़ी। मैच के 17 वें ओवर में जैसे ही हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट किया, जैसे ही लोग जीत की तैयारी करने लगे। बताते चलें कि सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे। अन्त में उनका यह भरोसा सही साबित हुआ। शुरुआती ओवरों में ही दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट गिरते ही क्रिकेट प्रेमी झूमने लगे। बताते चलें कि टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद उतरौला बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में भी जश्न का माहौल दिखा। विश्व कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त देने के बाद जैसे ही टीम इंडिया ने विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया, वैसे ही उतरौला बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी ने अपने अपने घरों से निकलकर सड़क पर उतर आए, और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करना शुरू कर दिया। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी के साथ ही एक दूसरे को गले लगा कर जीत की बधाई भी दी 17 साल बाद टीम इंडिया नेसबसे पहले टी-20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में विश्व कप का खिताब जीतकर अपने नाम किया था। ठीक 17 साल बाद शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस इतिहास को जब दोबारा दोहराया तो टी वी पर देख रहे क्रिकेट प्रेमियों की आंखें खुशी से छलक आई। टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों ने एक दूसरे को घर पर मिठाई खिलाकर जीत की शुभ कामनाएं दी, तो वहीं उतरौला बाजार में क्रिकेट प्रेमियों का आधी रात एक बड़ा हुजूम बन कर उमड़ पड़ा। लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर डांस भी किया और आतिश बाजी भी करते हुए भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know