मथुरा । नई दिल्ली : नीट यूजी 2024 रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल नीट यूजी कटऑफ काफी हाई गई है. इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. इन सभी स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. इन्होंने पूरे पेपर में कोई भी जवाब गलत नहीं लिखा है. इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के गांव शेरपुर मदनपुर के युवा तनिष बघेल ने घर बैठे अपने बलबूते पर एमबीबीएस दाखिले के लिए होने वाले नीट के पेपर को पास किया। मध्यम वर्ग परिवार में पैदा हुई तनिष बघेल के पिता सुभाषचंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस मे हेड कांस्टेबल के पद पर धर्म नगरी मथुरा के थाना गोविंद नगर की पुलिस चौकी बिरला मंदिर मे तेनात है. इनकी माता सुधा पाल ( एम ए ) ने अपने बेटे तनिष बघेल को घर पर ही सबसे ज्यादा शिक्षा की ओर अग्रेषित किया. सबसे ज्यादा श्रेय उनकी माता सुधा पाल को जाता है। तनिष बघेल बचपन से ही पढ़ने में होशियार रहा है। उसने गायत्री पब्लिक स्कूल आगरा मे हाईस्कूल व इंटर 90% अंक हासिल किये थे. एमबीबीएस दाखिला के लिये आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण तनिष बघेल ने महंगी ट्यूशन होने के कारण कोचिंग नहीं ले पाए और अपने मेहनत कर घर पर ही ओनलाइन तैयारी की गई। नीट के परिणाम में तनिष बघेल ने 720 में से 666 अंक 99.25% से दाखिला परीक्षा पास की है। इन्हें दिल्ली के एम्स जैसा बहुत ही अच्छा मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना है। मजदूर परिवार के इस होनहार बेटे को गांव के युवाओं ने इस सफलता पर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
तनिष बघेल ने घर बैठे अपने दम पर ऑन लाइन पड़ाई कर नीट 2024 की परीक्षा की पास
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know