उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज,
इन्कमटैक्स भरने से लोगों को अधिक से अधिक फायदा होता है, अपने रिटन फाइल करवाते समय अपना gmail, मोबाईल नंबर ज़रूर डलवाएँ, किसी और का मोबाईल नंबर न डलवाएं, यह सभी के लिए अति आवश्यक है,
विशेष कर किसी को (ओ0टी0पी) न दें कोई भी अधिकारी आप से ओ0टी0पी मांगता है, फ्रॉड लोगों से सावधान रहें,सभी के लिए ज़रूरी है भरना इन्कमटैक्स वीनीत मणि त्रिपाठी,अपनी समस्या कों अधिकारीयों के सामने रखना बहुत ज़रूरी है,
आयकर अधिकारी, महेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त वीडियो रामचंद्र यादव, फरेंदा हरेंद्र दुबे वरिष्ठ लेखाकार, ब्लॉक फरेंदा, वीरेंद्र पारा वाले,व्यपार मण्डल अध्यक्ष,अनिल शुक्ला (बडे बाबू इन्कमटैक्स)विमल आग्रहरी व्यपार मण्डल आनंदनगर,अधिवक्ता रमन अग्रवाल, अधिवक्ता वीनीत मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता धीरज श्रीवास्तव, व आनन्द नगर के सम्मानित व्यपारी गण उपस्थित रहे, इन्हीं लोगों के उपस्थित में इन्कमटैक्स के बारे में जागरूक किया गया कि ज़ायदा से जायदा ITR फाइल करें, सभी लोगों से ज़यादा से ITR फाईलिंग करने के लिए प्रेरित किया गया l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know