मथुरा। प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के कुशल नेतृत्व में गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत अभियुक्तो 1.रमाकान्त पुत्र किशन दास निवासी जुल्हैदी 34 वर्ष,कमल चन्द्र पुत्र स्व0 छीतर मल निवासी जुल्हैदी 35 वर्ष को चित्रगुफ्त पीठ जुल्हैदी से मंगलवार को मय मारूती स्विफ्ट कार के सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रमाकान्त,कमलचन्द्र के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।
घटना ,दिनांक 3. को वादी द्वारा चित्रगुप्त पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानद पशुपति (संजीव कुमार) पुत्र स्वर्गीय ब्रज बहादुर सक्सेना निवासी चित्रगुप्त पीठ ग्राम जुल्हैंदी थाना गोवर्धन मथुरा की तहरीर पर नामजद अभियुक्तगण 1. रमाकान्त पुत्र किशन दास निवासी जुल्हैदी 2. देवेन्द्र पुत्र किशनदास निवासी ग्राम जुल्हैदी व अज्ञात के द्वारा वादी मुकदमा को डरा धमकाकर पैसों की अवैध बसूली करना तथा दिनांक 30.05.2024 को वादी के कर्मचारी राजेश के साथ मारपीट करना तथा कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कराया था । गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा शैलेन्द्र कुमार शर्मा, योगेन्द्र किशोर, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know