यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पंद्रह विशेष बसों का संचालन शुरु किया गया  है। इस   समय बहराइच में दरगाह शरीफ का मेला चल रहा है। यह मेला लगभग एक माह तक चलता है, जिसमें दूर दूर से आने वाले जयरीन शामिल होते हैं और मेले का आनंद लेते हैं।  बलरामपुर जिले से भी काफी बड़ी संख्या में जयरीन दरगाह शरीफ में जियारत करने के लिए बहराइच जाते है, भीषण गर्मी में लोगों को बसों के लिए घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती  थी। ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 विशेष बसों का संचालन बहराइच के लिए शुरू किया गया है। इससे यात्रियों को आसानी होगी और लोगों को इंतजार करने से छुटकारा मिल जायेगाl
प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तरन्नुम ने बताया कि बहराइच में दरगाह शरीफ का मेला चल रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए मेलार्थियों की सुविधा के लिए 15 बसों का संचालन तत्काल बढ़ा दिया गया है। बहराइच के लिए कुल 23 बसों का संचालन किया जा रहा। गोंडा से होकर लखनऊ जाने वाले बसों का रूट बदलकर बहराइच-लखनऊ कर दिया गया।



         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर l


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने