राजकुमार गुप्ता
मथुरा। वृंदावन में आजकल अपराधी, नशा कारोबारी और जुआरियों के लिए शरणस्थली बनती जा रही है बड़े बड़े आश्रम और धर्मशाला, गेस्ट हाउस मैं अपराधी आराम से अपने कामों को अंजाम दे कर चैन से रहते है। भला हो उन मुखबिरों का जो सोती हुई पुलिस प्रशासन को नीद से जगा कर अपनी जान जोखिम में डालकर सूचना देते है और अधिकारी उसे अपनी बहादुरी की कहानी के रूप मै पेश कर वाहवाही लुटते है और इनाम और प्रमोशन लेते रहते है। वृंदावन मै पिछले कुछ दिनों से कई बड़े नशा कारोबारी पकढ़े गए जिनसे भारी मात्रा मै गांजा, भांग, स्मैक जैसी नशेली वस्तुओं को बरामद किया। कई नामी ग्रामी बदमाश भी वृंदावन से धर दवोचे गए थे। अभी कल तीर्थ नगरी में आगरा जनपद के जुआरी को जुआ खेलते हुए पुलिस ने एक गेस्ट हाउस से मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर धर दबोचा।वृंदावन परिक्रमा मार्ग के पानीघाट क्षेत्र स्थित गेस्टहाउस में चल रहे जुआघर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआ के फड़ से पुलिस ने ताश की गड्डी समेत 3.27 लाख रुपये भी बरामद किए। गिरफ्त में आए सभी जुआरी आगरा के हैं।

सीओ सदर आकाश सिंह व कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही की अगुवाई में शनिवार शाम पानीघाट क्षेत्र के तुलसीवन आश्रम के सामने श्रीकृष्ण कुंज गेस्टहाउस में पुलिस टीम ने छापा मारा तो ग्यारह जुआरियों को फड़ से दबोच लिया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उन्हें गेस्टहाउस में जुआ चलने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके पर जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने जुए के फड़ से ताश की गड्डी, दो कार व 3.17 लाख रुपये भी बरामद किए।

गिरफ्त में आए जुआरियों में आगरा थाना ताजगंज के बगदा निवासी महेंद्र सिंह, बरोली अहीर निवासी गंदर्भ, नौपुरा निवासी तेज सिंह, मियांपुर निवासी संतोष, बरौली निवासी सुशील कुमार, गुतला निवासी निशांत तोमर, थाना बमरौली कटरा के नगला नाथू निवासी ताेताराम, बमरौली कटरा निवासी सोनू, नीरज, बमरौली निवासी अमर सिंह, समशाबाद रोड गुतला निवासी रूपेश कुमार शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने