अम्बेडकरनगर
जम्मू-कश्मीर में वैष्णा देवी के दर्शन के लिए जाते श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों द्वारा फायरिंग के बाद बस के गहरी खाई में गिरने से 10 श्रद्धालुओं की मौत को लेकर देशभर में लोगों में आक्रोश है। आतंकी हमले को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर घटना पर आक्रोश जताते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।जिला संयोजक अलोक चौरसिया की अगुवाई में जिलाधिकारी को महामाहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों पदाधिकारी-कार्यकर्ता बुधवार सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। यहां हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके बाद जिला मंत्री विकास मौर्य और जिला संयोजक अलोक चौरसिया की अगुवाई में महामाहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रदीप पाण्डे ने बताया-जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून 2024 को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकियों ने कायराना हमला कर दिया। साथ ही फायरिंग की,जिससे बस गहरी खाई में गिर गई और इस घटना में 10 निर्दोष हिंदू श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह पूरे देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है और इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और देशवासियों में आक्रोश है। जिला कर्याध्यक्ष हृदय मणि मिश्र व जिला मंत्री विकास मौर्य कहा पिछले काफी समय से जम्मू पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी, लेकिन लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ। हिंदुओं को चिन्हित कर उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं और इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है।प्रान्त के निर्देशानुसार संचालन जिला मंत्री विकास मौर्या द्वारा किया गया। जिसमे प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू जी, जिला अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय जी, जिला संरक्षक राम आशीष मिश्रा जी, कार्याध्यक्ष हृदयमणि जी,उपाध्यक्ष बृजेश सिंह जी,सहमंत्री संजय जी, सेवा प्रमुख आशीष जी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश दुबे,नगर संयोजक राकेश जी और अनन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने