राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के नागरिकों को जलभराव से निजात दिलाने का खाका तैयार हो गया है। इसके लिए दो वार्डों में 1.96 करोड़ रुपये की लागत से दो नालोंं का निर्माण कराया जाएगा, इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमर उजाला ने बीते दिनों ही जलनिकासी संकट की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद अब यह राहत की खबर सामने आई है।
   नगर पंचायत के आजाद नगर वार्ड के नागरिक लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। निकाय प्रशासन ने नागरिकों की इस समस्या को दूर कराने के लिए वार्ड के शहीद भगवान सिंह गेट के पूरब व पश्चिम दिशा में 80 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इससे वार्ड की पांच हजार आबादी को जलभराव से निजात मिल जाएगी। इसे नगर पंचायत प्रशासन ही आगामी दिनों में मंजूरी देगा। इसके अलावा तिलक नगर वार्ड में बलिकरन वर्मा के घर से कंसा तालाब तक एक करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण होगा। इसकी मंजूरी के लिए पत्रावली शासन काे भेजी गई है।
तिलक नगर के राजेंद्र, राधेश्याम व श्यामलाल और आजाद नगर के रमेश, द्वारिका प्रसाद, रामचंद्र ने बताया कि स्थानीय लोगों को कई वर्षों से बरसात में जलभराव से जूझना पड़ रहा है। नाला निर्माण होने के बाद जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। दोनों वार्डाें में नाले का निर्माण हो जाने के बाद करीब 10 हजार की आबादी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि जलनिकासी सुविधा के लिए प्राथमिकता पर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। नगर पंचायत को एक स्वच्छ व आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए सड़क, इंटरलाॅकिंग समेत अन्य कार्य कराकर नगर का विकास कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया ने बताया कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद तेजी से काम आगे बढ़े, इसके लिए तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने