108 और 102 नंबर एम्बुलेंस सेवा की हकीकत परखी, सीएमओ ने उपकरणों के रखरखाव को किया चेक।
बलरामपुर। बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद में शासन द्वारा संचालित निःशुल्क एंबुलेंस सेवाओं की हकीकत दो एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएमओ ने आकस्मिक औषधियों की उपलब्धता की जांच किया तो डेक्सामेथासोन, ऑक्सीटोसिन , मेट्रोनिडाजोल, डोमपेरीडोन, एंटासिड तथा सिप्रोफ्लाक्सासिन उपलब्ध नहीं थीl इस पर पर सीएमओ ने एंबुलेंस सेवा के जनपदीय कोऑर्डिनेटर अभिषेक मिश्रा को निर्देशित किया की सभी एम्बुलेंसों में समस्त आवश्यक औषधियों की उपलब्धता एवम् उपकरणों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित किया जाए। सीएमओ ने निरीक्षण दौरान एम्बुलेंसों के उपकरण के रखरखाव और रिकॉर्ड रजिस्टर को चेक किया। सीएमओ ने कहा कि एम्बुलेंस में कोई कमी मिलने पर तत्काल ठीक कराया जाय साथ ही बताया कि एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। जनपद में वर्तमान में कुल पचास एंबुलेंस सेवा दे रही है।निरीक्षण के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know