09 जून को जम्मू के रियासी जिले में हुई दुर्घटना में मृतकों का आज देर शाम तक पहुंचेगा शव
डीएम के व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं रेडक्रास के सहयोग से मृतकों के शव एवं घायलों को लाने का हुआ है प्रबन्ध*
दो मृतकों के शव के साथ 06 घायल भी आज शाम तक पहुंचेगें अपने घर
डीएम के प्रयासो से मृतकों के वारिसानों के खातों में जम्मू कश्मीर सरकार ने भेजी है सहायता राशि, घायल सभी 12 लोगो को 50-50 हजार का दिया गया चेक*
09 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतक रूबी पुत्री स्व0 राम अछैबर एवं अनुराग पुत्र रजित राम का शव आज देर शाम तक जनपद पहुंच जाएगा।
जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह द्वारा जम्मू भेजे गए अधिकारी स्वयं की निगरानी में दोनों मृतकों के शवों एवं 06 घायलों को ट्रेन से लेकर आ रहे हैं। ट्रेन आज शाम तक गोण्डा रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।
जिलाधिकारी ने शवों एवं घालयों को बिना किसी रूकावट के लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाने का प्रबन्ध किया है तथा एसडीएम एवं पुलिस के अधिकारी रेलवे स्टेशन से विशेष प्रबन्धों के साथ शवों एवं घायलों को लेकर आएगें। डिस्चार्ज होकर आने वाले छः घायलों में संतोष कुमार वर्मा, शारदा देवी, बिमला देवी, शिवा वर्मा, गीता वर्मा व रजित राम शामिल हैं।
बताते चलें कि जिलाधिकारी श्री सिंह के जिला मजिस्ट्रेट जम्मू से व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं उच्च स्तर पर किये गये प्रयासों से रेडक्रास के सहयोग से मृतकों के शवों एवं घायलों को लाने का प्रबन्ध किया गया है। साथ ही जनपद से भेजे गये अधिकारियों के ठहरने एवं अन्य सहयोग भी किये जा रहे हैं तथा जिला प्रशासन जम्मू एवं रियासी से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है। विदित हो कि डीएम के व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं प्रयासों से दुर्घटना में घायलों को उच्च कोटि की मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
वहीं दुर्घटना में मृतकों के वैध वारिसान को जम्मू-कश्मीर सरकार से 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाई जा रही है और सभी घायलो को पचास पचास हजार रुपए का चेक जिला प्रशासन रियासी जम्मू द्वारा दे दिया गया है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि हम लगातार जम्मू सरकार एवं रियासी जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं तथा पल पल की अपडेट ली जा रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know