जनपद बलरामपुर में दिनांक 04 .06 .2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना मंडी परिसर बलरामपुर में होना सुनिश्चित है, इसके दृष्टिगत भारी संख्या में वाहनों का भीड़भाड़ होना अनुमानित है ऐसे स्थिति को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में बलरामपुर के मुख्य मार्गो पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है जो निम्नवत है-
1.तुलसीपुर से आने वाले वाहन दिनांक 04.06.024 को वीर विनय से मुड़कर झारखंडी होते हुए सेखुई कला होते हुए फुलवरिया चौराहा से गोंडा उतरौला जाएंगे।
2.गोंडा की तरफ से आने वाले वाहन फुलवरिया बाईपास से जिनको तुलसीपुर, बहराइच, जाना है ओवरब्रिज होकर सेखुई कला, वीर विनय होकर जाएंगे।*
3.*उतरौला की तरफ से आने वाले वाहन जिनको गोंडा बहराइच तुलसीपुर जाना है नहर बालागंज तिराहा से फुलवरिया बाईपास से सेखुई कला होते हुए वीर विनय होते हुए तुलसीपुर जाएंगे।*
4.मंडी परिसर/मतगणना स्थल के चारों तरफ 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार के वाहन पार्किंग नहीं की जाएगी।*
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9452137917
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know