मुख्यमंत्री ने एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को बैंकों द्वारा
20 हजार करोड़ रु0 के ऋण वितरण का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री ने रैम्प योजना का शुभारम्भ तथा जनपद झांसी
के रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क का उद्घाटन किया
एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को ऋण का प्रतीकात्मक चेक तथा
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया
किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र रीढ़ की भूमिका निभाता, यह पूरी
दुनिया के साथ ही भारत तथा उ0प्र0 के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उ0प्र0 सरकार द्वारा वर्ष 2017 से प्रारम्भ किये
गये प्रयासों से आज एम0एस0एम0ई0 सेक्टर तेजी से उभरता क्षेत्र
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एम0एस0एम0ई0 इकाइयों,
कारीगरों तथा हस्तशिल्पियों ने बड़ी भूमिका का निर्वहन किया
एम0एस0एम0ई0 की ब्राण्डिंग, मार्केटिंग तथा
शो-केसिंग में प्रदेश ने लम्बी छलांग लगायी
उ0प्र0 6वीं अर्थव्यवस्था से आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना
उ0प्र0 के डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में अब तक
24 हजार करोड़ रु0 से अधिक का निवेश
प्रदेश सरकार ने एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 05 लाख रु0
का मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का कवर दिया
राज्य सरकार ने सूक्ष्म उद्यम के क्षेत्र में ‘मुख्यमंत्री युवा
उद्यमी विकास अभियान’ की दिशा में कदम बढ़ाये
इस वर्ष 25 से 29 सितम्बर तक उ0प्र0 अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो का आयोजन
मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा
कानून-व्यवस्था की स्थापना के कार्य हुए : एम0एस0एम0ई0 मंत्री
लखनऊ : 27 जून, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। यहां अत्यन्त उर्वरा भूमि और जल संसाधन मौजूद है। किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र रीढ़ की भूमिका निभाता है। यह पूरी दुनिया के साथ ही भारत तथा उत्तर प्रदेश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। प्रदेश के स्थानीय हस्तशिल्पियों तथा कारीगरों द्वारा सैकड़ों वर्षां से अलग-अलग जनपदों तथा अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट प्रकार के एम0एस0एम0ई0 उत्पाद बनाये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन स्थित सभागार में अन्तरराष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरण का शुभारम्भ किया। उन्होंने 07 उद्यमियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान, ओ0डी0ओ0पी0 तथा उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। उन्होंने रैम्प योजना (रेजिंग एण्ड एक्सेलेरेटिंग एम0एस0एम0ई0 परफॉर्मेंस) का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री जी ने जनपद झांसी के रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर रैम्प योजना पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व उचित प्रोत्साहन न मिलने के कारण प्रदेश का एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र दम तोड़ रहा था। कृषि के बाद एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र रोजगार व नौकरी की सम्भावना का सबसे बड़ा क्षेत्र था, लेकिन इस ओर ध्यान न देने के कारण यह उपेक्षित था। उत्तर प्रदेश, देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है, लेकिन अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में उतना ही पीछे था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 से प्रारम्भ किये गये प्रयासों से आज एम0एस0एम0ई0 सेक्टर तेजी से उभरता क्षेत्र बन गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद सरकार द्वारा यहां के हस्तशिल्पियों तथा कारीगरों के हुनर को देश व दुनिया में एक मंच प्रदान करने के प्रयास किये गये। पहले चरण में प्रदेश की बन्द हो रही एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। उन्हें प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराये गये। कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से उन्हें फैसिलिटेट किया गया। ओ0डी0ओ0पी0 योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा पी0एम0 विश्वकर्मा सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से यह कार्य किये गये। उत्तर प्रदेश इण्टरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से राज्य के उत्पादों की शो-केसिंग का अवसर हमें प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज अनेक ऐसे कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहे हैं, जो एम0एस0एम0ई0 के महत्व को दर्शाते हैं। इनमें एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को एस0एल0बी0सी0 की मदद से बैंकों द्वारा उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सुविधा प्राप्त हो रही है। इन इकाइयों को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाने के लिए भारत सरकार की मदद से आज रैम्प योजना का शुभारम्भ भी उत्तर प्रदेश में हो रहा है। मुख्यमंत्री जी ने रैम्प योजना की शुरुआत के लिए एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश 90 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के साथ देश में अग्रणी है। एम0एस0एम0ई0 की ब्राण्डिंग करने, मार्केटिंग करने तथा शो-केसिंग में प्रदेश ने लम्बी छलांग लगायी है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एम0एस0एम0ई0 इकाइयों, यहां के कारीगरों तथा हस्तशिल्पियों ने बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। आज इनके परिणाम हमें दिखायी दे रहे हैं। वर्ष 2017 में भी उत्तर प्रदेश देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य था, लेकिन उस समय यह देश की 6वीं अर्थव्यवस्था था। आज उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। देश में सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला तथा सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज झांसी के प्लेज पार्क का उद्घाटन भी किया गया है। यह सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त है। यह पार्क निजी क्षेत्र के एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों के लिए उपयोगी है तथा सरकार के सहयोग और प्रोत्साहन से आगे बढ़ रहा है। आज यहां ओ0डी0ओ0पी0, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा माटी कला बोर्ड के माध्यम से टूलकिट वितरण की कार्यवाही को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के बेहतर वातावरण के लिए कानून के राज की स्थापना और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था बनायी गयी। इसके साथ ही, औद्योगिक निवेश के लिए एम0एस0एम0ई0 का एक बेहतर क्लस्टर भी अत्यन्त आवश्यक है। प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 इकाइयों का मजबूत आधार है। इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बनाकर आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाये हैं। देश मेंं बनने वाले दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक उत्तर प्रदेश में तेजी से कार्य कर रहा है। अब तक यहां 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश किये जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड काल खण्ड में प्रदेश की एम0एस0एम0ई0 पॉलिसी लागू की गयी थी। इसमें एम0एस0एम0ई0 यूनिट लगाने वाले उद्यमियों को 1,000 दिनों तक किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता से छूट दी गयी है। 1,000 दिनों के अन्दर वह अपनी प्रक्रियाओं को पूरा कर सकता है। इसमें 04 करोड़ रुपये तक की पूंजी निवेश सहायता, सूक्ष्म इकाइयों हेतु 25 लाख रुपये तक का ब्याज उपादान, महिला एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमियों हेतु विशेष सहायता, ग्रीन इनर्जी के लिए सहायता, सी0ई0टी0पी0 के लिए 10 करोड़ रुपये तक की सहायता राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। इसी प्रकार फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना पर भी 07 वर्षों में 14 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्राविधान है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग एवं शो-केसिंग के लिए गत वर्ष ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो का पहला संस्करण आयोजित किया गया था। इसमें देश व दुनिया के 70 हजार से अधिक क्रेताओं ने प्रतिभाग किया था। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को लोगों ने देखा था। इस वर्ष भी 25 से 29 सितम्बर तक यह अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो आयोजित किया जा रहा है। आप सभी उद्यमी अभी से अपनी तैयारी कर लें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का कवर भी दिया है। इस दिशा में एम0एस0एम0ई0 विभाग को बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। वर्तमान में 24 लाख 60 हजार उद्यमियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। मुख्यमंत्री जी ने सभी उद्यमियों से एम0एस0एम0ई0 पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी आपदा की चपेट में आने पर उद्यमी के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 05 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सूक्ष्म उद्यम एक व्यापक रोजगार सृजन का क्षेत्र है। राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की दिशा में कदम बढ़ाये हैं। इसके अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यम के क्षेत्र में जो लोग कार्य करना चाहते हैं, उन्हें 05 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। आगामी 10 वर्ष में 10 लाख सूक्ष्म उद्यमियों को इस योजना से जोड़ने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र की सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर सभी उद्यमी कार्य करें और आगे बढ़ें, सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। एम0एस0एम0ई0 सेक्टर की सफलता प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में बहुत मदद करेगी।
इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा कानून-व्यवस्था की स्थापना के कार्य हुए हैं। इनसे प्रदेश में अच्छा वातावरण बना है। देश-विदेश के उद्यमी यहां निवेश करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में 90 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई0 इकाइयां हैं। यह करोड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में एम0एस0एम0ई0 इकाइयां सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री आलोक कुमार, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री राजेश कुमार, महाप्रबन्धक एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर एस0एल0बी0सी0 श्री समीर रंजन पण्डा, उद्यमी तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know