उत्तर प्रदेश हेड एके मिश्रा की ख़ास रिपोर्ट

फरेंदा बनकटी हॉस्पिटल की दशा बहुत ही दयनीय हो गई है आपको बताते चले की हमारे मुख्यमंत्री जी के सपनों पर पानी फेरने पर लग गए हैं बनकटी सीएचसी हॉस्पिटल के स्टाफ डॉक्टर यहां पर मरीजों को इलाज काम किया जाता है रेफर ज्यादा बनाने की आदत हो गई है मिली सूत्रों के मुताबिक मरीज को यहां पर चेक करके बाहर दवा लिखा जाता है और बाहर मेडिकल स्टोर से कमीशन पर दवा का डीलिंग किया जाता है आए दिन गरीब लाचार बेचारे मरीज बाहर दवा महंगा होने से नहीं ले पा रहे हैं दर-दर भटक कर जान दे दे रहे हैं जिसके पूरी जिम्मेदारी बनकटी सीएचसी की होती है ।


और आपको बताते चले कि यहां पर लोग कहते हैं इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है लेकिन इस अस्पताल पर कोई इमरजेंसी उपलब्ध नहीं है ना कोई डॉक्टर और यहां पर बैठे हुए स्टाफ भी कुछ अलग नजर अंदाज दिखाते हैं मरीज के साथ जब हमारा रिपोर्टर हॉस्पिटल शाम को करीब 5:00 बजे गया तो वहां पर एमरजैंसी डॉक्टर कोई नहीं दिखे और स्टाफ फार्मासिस्ट बैठे थे उन्होंने कहा कि अभी आएंगे बैठिए काफी देर तक कोई डॉक्टर नहीं दिखे वहां पर अगल-बगल के लड़कों को रखकर ट्रीटमेंट मरहम पट्टी कराया जा रहा है और वही लोग डॉक्टर बने हुए हैं मरीज को जाते ही डॉक्टर रहते नदारत।


नेशनल एंटी करप्शन एंड इन्वेस्टिगेशन जांच आयोग ऑफिसर एके मिश्रा उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई रिपोर्ट ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने