मथुरा। महावन तहसील की ग्राम पंचायत सिहोरा के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर सोनई सीएचसी प्रभारी डॉ बीएस सिसौदिया द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मिलित हुई।
सोनई सीएचसी प्रभारी डॉ बीएस सिसौदिया ने बताया कि जिस परिवार में जिनके राशन कार्ड में छः यूनिट हैं उन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं साथ ही उन सभी की आभा आईडी भी बनाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है आभा आईडी के अंतर्गत सभी बीमारियों का लेखा-जोखा रखा जाता है उन्होंने कहा कि आज से लगभग डेढ़ माह पहले तीस हजार आईडी था अब तक लगभग अस्सी हजार आईडी बनाई जा चुकी हैं कुछ दिनों में लगभग सभी लोगों की आईडी बना कर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा भी की इस दौरान डाक्टर वीके गर्ग, डाक्टर सुधीर कुमार, एएनएम सगुन, संगिनी रागिनी गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता सारस्वत, अनीता शर्मा, राजकुमारी, आशाएं गीता तिवारी,शारदा,राजेश,आशा रानी,राजवती, मुन्नी देवी, सविता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know