अंबेडकर नगर ।भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में आयोजित भारतीय किसान मोर्चा किसान अन्नदाता सम्मेलन को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा गांव, गरीब, किसान की खुशहाली व प्रगति के लिए किये गए कार्यों से भाजपा पर किसानों का विश्वास और भरोसा मजबूत हुआ है। इसीलिए विपक्षी दलों में बौखलाहट है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में हुई किसानों की दुर्गति किसी से छुपी नहीं है। सपा सरकार के दौरान किस तरह सरकारी खरीद केन्द्रों पर अन्नदाता को उसकी उपज से होने वाले लाभ को बिचैलिये लूट लेते थे। राज्य सभा सांसद ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता राजनीति में जनता की सेवा और राष्ट्रवादी सोच के साथ गांव, गरीब, किसान के बीच रहकर उनसे संपर्क और संवाद करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रहे है। कांग्रेस सपा के लोग चुनाव पास आते ही किसान हितैषी होने के दावे करते है, लोगों में झूठ व भ्रम फैलाकर बरगलाने को कोशिश करते है। लेकिन इन दलो के नेता यह नही बताते की जब पूरा देश कोरोना की वैश्विक आपदा से जूझ रहा था तब ये कहा थे? तब इन्हें किसानों और गरीबो की याद नही आयी? लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे को भारी मतों से जीतने की अपील किया। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम किशोर राजभर ने कहा कि विपक्ष के अनर्गल आरोपो और झूठ का सच जनता समझ चुकी है। प्रदेश का गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं सहित समाज के सभी वर्गों के लोग भाजपा के साथ पूरी दृढ़ता से खड़े है कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी पूर्व विधायक संजू देवी पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनायक वर्मा धर्मेंद्र सिंह टिल्लू विमलेंद्र सिंह मोनू कपिल देव वर्मा श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा राम प्रकाश यादव ओमकार गुप्ता महेंद्र प्रताप चौहान मीडिया प्रभारी राम जगत प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने