विकास खण्ड रेहरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम लालपुर भलुहिया, अचलपुर घाट, रानीपुर, सलेमपुर, तेंदुआ भानपुर,रामपुर ग्रिंट, फिरोजपुर, पती जिया,मददौ भीख आदि ग्राम पंचायतों में दर्जनों मजरों को जोड़ने वाले जनसम्पर्क मार्ग धंस कर व उजड कर जर्जर अवस्था में हो गए हैं लगभग पच्चीस हजार की आबादी को अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है। सलेमपुर से लेकर रानी पुर,मददौ भीख से पतीजिया रानीपुर होते हुए सुकनी बाजार जाने वाली सड़क,लालपुर भलुहिया के नौ डिहवा से अचलपुर घाट जाने वाले मार्ग को जोड़ने वाली सड़क धंसकर व उजड कर जर्जर अवस्था में हो गई हैं। इस पर राहगीरों को अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है।उक्त ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कें
चार वर्ष से धंसकर व उजडकर जर्जर अवस्था में गई है। गांव के ही निवासी अजय कुमार, महेश,मो नईम,कल्लू, नन्द किशोर श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, मोहम्मद शकील,गब्बर, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फहीम, दन्नू आदि लोगों ने बताया कि उक्त सड़कें चार साल से उजडी हुई है।
इन सड़क पर छोटे बड़े गड्ढे होने से बडे बड़े बोल्डर बिखरे पड़े हुए हैं उक्त रास्ते से होकर स्कूल के बच्चे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय को पढने के लिए आते जाते हैं। बोल्डर व गडढो में फंसकर बच्चे अक्सर दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो जाते हैं ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से सड़क के मरम्मत की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know