औरैया // सर्वर डाउन होने की वजह से ई-वेइंग मशीन से राशन वितरण व्यवस्था को बेपटरी हो गई है कार्डधारकों को सामग्री पाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है कोटे की दुकानों पर जुटने वाली भीड़ से लेकर कोटेदार भी परेशान हो रहे हैं जिले में 611 उचित दर राशन दुकानों पर प्रति माह राशन वितरण किया जाता है पिछले दो दिनों से मई माह का वितरण किया जा रहा है यहां सर्वर की समस्या होने के चलते ई-वेइंग मशीन की फीडिंग प्रभावित हो रही है सर्वर आने पर भी काफी देर तक कार्डधारकों को भीड़ में खड़े रहकर अपनी बारी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है,खास तौर पर चार-चार सामग्री के वितरण के लिए फीडिंग के कार्य में लगभग 20 मिनट से अधिक का समय एक ही कार्डधारक में लग रहा है जिससे सैकड़ों की संख्या में कार्डधारकों को निराश होकर अगले दिन अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है मामले को लेकर कोटेदारों की ओर से DSO कार्यालय में शिकायत भी दर्ज कराई गई है अधिकारियों की ओर से कोटेदारों को शासन स्तर से सर्वर की समस्या दूर कराए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है इस सब के बीच कार्डधारकों को सर्वर की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि राशन वितरण में सर्वर की समस्या आ रही है शासन स्तर से इसे लेकर सुधार कराया जा रहा है कार्डधारकों को बेवजह इंतजार न करना पड़े इसे लेकर कोटेदार को लगातार धारकों से संपर्क कर निर्धारित समय पर बुलाकर वितरण करने के लिए कहा गया है।
औरैया :- कोटे की दुकानों पर सर्वर संकट बरकरार राशन वितरण में हो रही देरी से उपभोक्ता एवं डीलर दोनों परेशान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know