औरैया // चिचौली स्थित मेडिकल कॉलेज में वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त सुनिश्चित कराने के लिए 40 केएल क्षमता वाला एलएमओ टैंक बनवाया जाएगा,मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर वार्डों में पाइपों की फिटिंग का काम किया गया है वहीं इन पाइपों के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई देने के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जमीन चिह्नित करते हुए खोदाई की गई है। जिसकी क्षमता 40 केएल होगी टैंकरों के जरिए यहां ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंचाई जाएगी एक माह के अंदर यह टैंक बनकर भी तैयार हो जाएगा अधिकारियों की ओर से इस निर्माण को लेकर इंजीनियरों की टीम के साथ सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है बता दें कि यहां 300 बैड के मरीजों के लिए यहां इंतजाम की कड़ी में ऑक्सीजन की उपलब्धता सबसे पहले पूर्ण कर ली जा रही है जिसके लिहाज से 40 केएल का यह टैंक काफी हद तक कारगर होगा अधिकारियों की माने तो खपत के आधार पर टैंक में लिक्विड आक्सीजन को सुरक्षित रखा जाएगा। आपात स्थिति में इस टैंक से अन्य अस्पतालों को सप्लाई को सिलिंडर के जरिए सप्लाई भी जा सकेगी l,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य -डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के परिसर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का निर्माण जल्द कराया जाएगा जमीन चिह्नित कर ली गई है इंजीनियरों की टीम ने सर्वे भी कर लिया है 40 केएल क्षमता वाला यह टैंक होगा।
औरैया :- मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक का होगा जल्द निर्माण।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know