उतरौला बलरामपुर नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कालेज के प्रांगण में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट के छात्र छात्राओं ने 2024 के बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन  स्थान बनाने वाले व बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र  छात्रों व उनके अभिभावकों को मेडल शील्ड व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। टॉप टेन में स्थान बनाने वाले सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा विद्यायल के द्वारा प्रदान की जाएगी। विद्यायल के प्रबन्धक डाक्टर अंसार अहमद ने कई छात्रों को सम्मानित करते कहा कि शिक्षा के लिए कोई शर्ट कट तरीका नही है, इसके लिए कठिन परिश्रम व प्रयास की आवश्यकता के साथ साथ समय समय पर मूल्यांकन की जररूत है। विद्यायल के अध्यक्ष अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने कहा कि छात्र अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें, और उसे पूरा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हो जाय। नकरात्मक विचारों का त्याग कर सकरात्मक सोच के साथ मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने का काम करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। प्रतिभा सम्मान में हाई स्कूल से जिले में प्रथम स्थान पाने वाली तब्बसुम बानो को शील्ड उपहार के साथ दस हजार रुपये का लिफाफा दिया गया।उसी तरह सातवा स्थान पाने वाली तब्बसुम बानो को शील्ड उपहार के साथ तीन हजार रुपए का लिफाफा दिया गया, वहीं पर इण्टर मीडिएट में जिले में 5 वा स्थान पाने वाली शिवानी मिश्रा को शील्ड उपहार के साथ पांच हजार रुपये का लिफाफा दिया गया, वहीं पर 8 वा स्थान प्राप्त करने वाले नसरुद्दीन को शील्ड उपहार के साथ तीन हजार रुपये का लिफाफा दिया गया।  विद्यायल के हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्रो की मेडल व प्रमाणपत्र तथा सभी अभिभावकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर विद्यायल के प्रबंधक के द्वारा शिक्षकों को अंगवस्त्र व उपहार देकर विद्यालय के लिये योगदान से सराहा गया। इस कार्यक्रम का संचालन  अध्यापक महताब आलम ने किया। इस अवसर पर रवि गुप्त, नरेंद्रकुमार,अतीकुर्रहमान,आर के पांडेय, विधालय के प्रधानचार्य बी के श्रीवास्तव सहित डाक्टर डब्बू भाई, एजाज मलिक,ध्रुव प्रकाश श्रीवास्तव,धर्म राज यादव एडवोकेट विजय प्रताप श्रीवास्तव एडवोकेट,वहीद खां सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक के साथ स्कूल के अध्यापक गण  मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने