जब मेरी शादी हुई तो मुझसे कहा गया पति को शारीरिक और मानसिक तौर पर सुख देना ही तुम्हारा कर्तव्य है ....
लेकिन जब शादी हुई तो पता चला की भारत में एक लड़की की शादी सिर्फ एक लड़के से नही होती, बल्कि एक पूरे परिवार से होती है जिसमे सास ससुर, ननद देवर
और सबसे अंत में पति आते हैं
अब जब मैने इसे महसूस किया तो डर गई की अपने आप से मैं खुद तो संभालती नही हूं 4 5 लोगो को कैसे संभालूंगी
जैसे तैसे मेरी शादी हुई और एक नए परिवार ने मुझे अपनाया जिंदगी पूरी तरह बदल गईं एक ही रात में मैं घर की लड़की से किसी के घर की बहु बन गई,
मैने अपनी सहेलियों में देखा था की शादी के तुरंत बाद ही उनका और उनके ससुराल वालों से झगड़ा होने लगता था मैं कभी भी नहीं चाहती थी की मेरे साथ भी ऐसा हो
शादी के कुछ दिन सब ठीक चला लेकिन कुछ समय बाद। घर के लोगो की नजर में मैं खटकने लगी थी
जब मैने ये बात अपने पति से बोली तो उन्हें ने मुझे बोला
की सबसे पहले अपने दिमाग से ये निकल दो की मायका तुम्हारा घर है और ससुराल तुम्हार ससुराल
असल में ये ही तुम्हारा घर, जितना जितना खुल के रहोगी। और बाकी लोगो को समझने की कोशिश करेगी तुम्हे उतना आसानी होगी
और यही बात उन्होंने घर के बाकी सदस्यों से कही की ये इसी घर की सदस्य है अगर इससे गलती हो तो इसे समझाओ अगर इसे समझ ना आए तो डांटो
और मुझे भी बोला अगर तुम गैर होती तो घर का कोई सदस्य तुम्हे डांटेगा या समझाएगा नही
ये बात मैने भी ध्यान से सुनी और मैने कुछ काम किए
मेरी सास के साथ ज्यादा समय बिनतना शुरू किया, उन्हें समझने की कोशिश की
और मुझे समझ आया जो औरत पिछले 40 साल से घर संभाल रही थी वो कभी नहीं चाहेगी की उनसे ये हक छीन लिया जाए
इस लिए अब मुझे कुछ भी करना होता, तो मै उनसे पूछते, पता होता की वो कभी मना नहीं करेंगी लेकिन फिर भी उनसे पूछ के हर काम करती
इससे उन्हें ये एहसास हुआ की आज भी घर में उनकी कदर हो रही है
क्यों की वो बूढी हो रही थी ऐसे में उनके साधारण काम भी मैं अपनी तरफ से कर देती
अब मैं घर में सास की फेवरेट थी मेरी ननद से ज्यादा मेरी सास मुझे मानने लगी
सास खुश हुए तो वो पापा यानी मेरे ससुर से तारीफ करती सास खुश तो पापा जी भी खुश हो गए
अब बचे ननद, और देवर इनके लिए कुछ ज्यादा नही करना पड़ा बस जो इन्हे खाना हो वो बना दो और अगर कभी मन ना करे तो मम्मी जी से बोल दो फालतू खाने की डिमांड कर रहे
और इसके अलावा दोनो मुझसे छोटे हैं तो एक दोस्त जैसा व्यवहार किया धीरे धीरे सब खुश हो गए
और आज ये स्थिति है की ना तो मुझे ये फील होता है की ये मेरा ससुराल है
और ना मेरे घर वालों को की ये कही बाहर से आई है
जब परिवार का हर सदस्य खुश है तो पतिदेव भी अपने आप ही खुश और संतुष्ट रहते हैं
आजकल लड़किया शादी करती हैं और शादी के कुछ दिन बाद ही परिवार से मनमुटाव होने लगता है
यही चीज मेरे साथ भी हुई लेकिन मेरे पति के सूझ बूझ की वजह से मैने समय से पहले ही इसे रोक लिया
हमे ये चाहिए की सबसे पहले हम ये समझना चाहिए की ससुराल अपना ही अपना घर है और सास ससुर ही पूरी जिंदगी अपने साथ होंगे
घर वाले खुश होंगे तो पति अपने आप खुश होंगे
और अगर पूरा घर खुश है तो क्या बात है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know