औरैया // शहर स्थित 50 शैया जिला अस्पताल में मरीजों से लेकर तीमारदारों के लिए बेहतर सुविधाओं को देना का काम किया जा रहा है रोगी कल्याण समिति के छह लाख रुपये के बजट से मरीजों व तीमारदारों की मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया गया है, पिछले एक माह में रोगी कल्याण समिति के बजट से अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए बैठने के लिए नई कुर्सी लेदर फिटिंग की लगाई गईं। इसके अलावा जच्चा-बच्चा वार्ड, सामान्य वार्ड व ओपीडी में टीवी की सुविधा दी गई वार्डों में पांच एसी लगवाई गई,इसके अलावा तीन वाटर प्यूरी फायर व तीन वाटर कूलर लगाए गए अस्पताल की दोनों बिल्डिंगों में प्रत्येक गलियारे व वार्ड में इनसेट किलर मशीन लगाई गई है मच्छरों से लेकर कीटों का प्रकोप इस मशीन की वजह से खत्म हो गया है अस्पताल के बदले इंतजाम से मरीजों व तीमारदारों को काफी सहूलियत मिली है। वहीं अन्य इंतजाम के तौर पर कई व्यवस्थाओं पर काम भी चल रहा है,कमरों को वातानुकूलित बनाने को शीशे लगवाए जा रहे हैं वही इस सम्बंध में सीएमएस 50 शैया जिला अस्पताल डॉ. मंजू सचान ने बताया कि जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के मद से मरीजों व तीमारदारों की सहूलियत के लिए संसाधन जुटाए गए हैं,टीवी, एसी, वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, इनसेट किलर मशीन समेत फर्नीचर भी लाया गया है इसे अस्पताल की दोनों बिल्डिंगों में व्यवस्थित किया गया है,कुछ जगह काम जारी है।
औरैया :- रोगी कल्याण समिति के बजट से 50 शैया जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हुईं।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know