जलालपुर। अंबेडकर नगर। तपती गर्मी और चुनावी तपिश के बीच मतदाताओं का उत्साह लोकतंत्र के महोत्सव में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आतुर दिखाई पड़ा। लोकसभा के आम चुनाव की छठवें चरण की वोटिंग के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर माहौल शांतिपूर्ण ही दिखाई पड़ा। सुबह से ही मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने हेतु गजब का उत्साह दिखाई पड़ा। महिला, पुरुष, वरिष्ठ मतदाता व दिव्यांग समेत सभी लोगों मतदान करते हुए अपनी सरकार चुनने की प्रबल इच्छा शक्ति दिखाई पड़ी।
जलालपुर तहसील अंतर्गत अशरफपुर मजगवां बूथ पर वायोवृद्ध मतदाता मग्घू शर्मा एंव वरिष्ठ मतदाता जगदीश सिंह ने मतदान करते हुए लोकतंत्र में भागीदारी का आदर्श प्रस्तुत किया। जलालपुर कस्बे में बनाए गए जीजीआईसी मतदान केंद्र पर मतदान करने आई दिव्यांग महिला द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। सुनीता देवी नाम की इस प्रोढ़ दिव्यांग महिला का कड़ी धूप में तपती सड़क पर हाथों व पैरों के बल चलते हुए देखना विचलित कर दे रहा था तथा साथ में वहां खड़े व्यक्तियों के मुंह पर संवेदन हीनता का करारा तमाचा भी लगा रहा था।
सुबह मतदान प्रारंभ होने के बाद जलालपुर कस्बे के दयानंद आर्य कन्या इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर वोट डालने आई बुर्कानशीन महिलाओं का चेहरा मिलान ना किए जाने का भाजपा के पोलिंग एजेंट द्वारा विरोध जताते हुए सूचना देने पर पहुँचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गयी। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्या द्वारा मामले का पटाक्षेप करते हुए उचित दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
भीषण गर्मी की वजह से भियांव ब्लॉक के अंतर्गत बूथ नंबर 295 खालिसपुर दहिया पर तैनात मतदान कर्मी ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिर गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकडंगा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर उमेश चौहान द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मतदान प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर तकनीकी खामियों की बात भी सामने आई है।
सोशल मीडिया की तमाम अफवाहों के बावजूद जलालपुर तहसील क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान संपन्न होने के पश्चात सायं 6 बजे जलालपुर तहसील क्षेत्र में लगभग 61.03% मत जबकि जिले भर में 61.54 % मत के साथ प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद किया जा चुके थे।इसमें भाजपा के रितेश पांडेय, सपा के लालजी वर्मा, बसपा के कमर हयात, मूल निवासी समाज पार्टी की नीलम सिंह, भागीदारी पार्टी के रामनरेश प्रजापति, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विवेक कुमार, पीस पार्टी की शबाना खातून तथा निर्दल जावेद अहमद शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know