**रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए संगठन के पदाधिकारी ने झोकी ताकत**
लखनऊ लोकसभा से भाजपा के जनप्रिय नेता एवं प्रत्याशी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में आज प्रातः जानकीपुरम वार्ड द्वितीय के सेक्टर-जी, सेक्टर-एच, सिकन्दरपुर एवं छुईयापुरवा में प्रभातफेरी निकाली गई। जानकीपुरम वार्ड द्वितीय के निवासियों ने स्वीकारा और भाजपा को प्रचण्ड जनादेश प्रदान करने का वचन दिया भारतीय जनता पार्टी का इस बार नारा है कि अबकी बार 400 पार इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के संगठन के पदाधिकारी एवं उनके साथ जानकीपुरम वार्ड द्वितीय की जागरूक जनता का अथक प्रयास है कि इस आंकड़े को पर किया जाए इस आंकड़े को पार करने के लिए पूर्णतयाः कमर कस चुके हैं सतीश वर्मा एडवोकेट कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी महानगर लखनऊ.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know