मथुरा। गोवर्धन विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में नवनिर्मित तहसील परिसर 300 वर्ष पुराना ठाकुर श्री हनुमान जी महाराज का मंदिर स्थापित था जो की मौज राजा कुंड के अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि में स्थापित चल रहा है की भूमि पर शान द्वारा नवसृजित तहसील का निर्माण करके हनुमान जी महाराज के मंदिर को अलग करते हुए पश्चिम दिशा में स्थापित भक्ति भूमि पर नीलम श्रीवास्तव उप जिला अधिकारी गोवर्धन मनीष कुमार तहसीलदार गोवर्धन नाग तहसीलदार मीनू कुशवाहा द्वारा षड्यंत्र करके मंदिर वाली भूमि पर लाखों रुपए लेकर व्यावसायिक पैलेस का निर्माण कर दिया है उक्त अवैध निर्माण में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सबसे की भूमिका संदेश त्रिपाठी भैया और अवैध निर्माण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जबकि मथुरा जनपद के विभिन्न स्थानों पर अवैधतालियन में एवं अवैध निर्माण को दोस्तीकरण कर मुक्त कराया जा रहा है राजनीति अप्लाई जा रही है क्योंकि मामले में अपराधी एसडीएम का तहसीलदार है इस संबंध में ठाकुर जी हनुमान जी महाराज द्वारा अपने मंदिर एवं धार्मिक स्थान गौशाला आदि की भूमि को मुक्त करने के लिए अपने अधिवक्ता द्वारा एक पत्र आज का श्रीमान मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय प्रयागराज डाक द्वारा भेजी गई है इसी प्रकरण में आंदोलन की अगुवाई कर रहे राजस्व अधिवक्ता फोरमतहसील गोवर्धन के संस्थापक अध्यक्ष युवराज गोस्वामी वरिष्ठ अधिवक्ता पर अपने चेंबर में बुलाकर जानलेवा प्राण घाट तक हमला भी कर चुकी है इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण पीड़ित द्वारा माननीय न्यायालय सीजेएम मथुरा में मुकदमा दर्ज कराने हेतु याचिका दाखिल की गई है ग्राम समाज की भूमि करोड़ों रुपए की है मंदिरों में कहीं भी इस प्रकार के अनैतिक कार्य नहीं होते हैं जबकि तहसील प्रशासन करोड रुपए की भूमि को अपनी नाक के नीचे अवैध कब्जा करके व्यवसाय के स्थान निर्माण किया जा रहा है और भूमि को बंदर वाट किया जा रहा है ठाकुर हनुमान जी महाराज के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अपनी भूमि को इन भू माफिया गुंडो से मुक्त कराकर नाम दर्ज करने की याचना प्रेषित की है
अपनी भूमि मुक्त कराने ठाकुर मुकदमा विजय न्यायवेद श्री हनुमान जी महाराज ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय प्रयागराज भेजी डाक याचिका
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know