जौनपुर। बीजेपी को समर्थन देने का पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने किया ऐलान
जौनपुर। पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने आज शाम को शेरवा बाजार में स्थित आझू राय इंटर कालेज के मैदान में अपने हजारों सार्थको के साथ के बैठक की, बैठक में उन्होंने बीजेपी का समर्थन देने का ऐलान किया। धनन्जय ने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है इस लिए आप लोग भाजपा का समर्थन करें।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में अच्छी सरकार है, आप सभी भाजपा को समर्थन करें l उन्होंने कहा कि अपने जिले के लोगों के लिए मैं जिस तरह से 25 साल खड़ा हूँ उसी तरह आजीवन तत्पर मिलूँगा। वह मंगलवार की शाम पांच बजे शेरवा स्थित अझु राय इंटर कॉलेज परिसर में अपने सहयोगियों, शुभ चिंतकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिले भर से पाँच हजार से अधिक प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख और तमाम चुनिंदा लोग मौजूद रहे। उनके संबोधन से पूर्व तमाम विशेष लोगों ने विचार व्यक्त किए। हर किसी ने धनंजय की अनुमति पर ही सहमति जताई। यहाँ तक की मुस्लिम समर्थक भी बोले की जब खुद चुनाव मैदान में नहीं हैं तो यही निर्णय सही है। वक्त की नजाकत भी यही है पूर्व सांसद ने लगभग 30 मिनट तक अपनी जन सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा की किसी भी नेता के लिए उसके विचार आचरण में दिखना चाहिए। पूर्व प्रधान मन्त्री चंद्रशेखर के आचरण और विचार अनुकरणीय रहा है। हम तो 2002 से 2014 तक हमेशा सत्ता से संघर्ष करते रहे आम जनता के लिए। आज़ भी आम जन के साथ हैं, हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक नेता के लिए जाति, धर्म से उपर उठकर सबके लिए कार्य करना चाहिए। 2002 मे मै निर्दल विधायक बना मात्र 47 हजार वोट पाकर ,लेकिन काम किया पूरे विधान सभा क्षेत्र के लिए। उसी का नतीजा 2007 में विजय के रूप में मिला। इस बार फर्जी मुकदमे में फंसाया गया, पत्नी को मिला टिकट कट गया तो मेरे समर्थक पिछली सरकारों से तुलना करके देखें और भाजपा को सपोर्ट करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know